पाठ-योजना से क्या तात्पर्य है? || What is meant by Lesson Plan?

पाठ-योजना से क्या तात्पर्य है? || What is meant by Lesson Plan?

अध्यापक कक्षा में शिक्षण कार्य हेतु जाने से पहले यह विचार करता है कि शिक्षण- कार्य को प्रभावी कैसे बनाया जा सकता है और वह इसके लिए सुनियोजित व्यूह स्चना करता है। यह सुनियोजित व्यूह रचना ही पाठ योजना के नाम से जानी जाती है।


पाठ-योजना का महत्त्व - Importance of Lesson Plan


पाठ-योजना बनाने से अध्यापक की समय एवं शक्ति दोनों की ही बचत होती है। यह योजनानुसार क्रमबद्ध ढंग से अध्ययन-अध्यापन प्रक्रिया सम्पन्न करता है, अतः वह शिक्षण बिन्दु से विमुख नहीं हो पाता है जिससे नियत समय में अपेक्षित पाठ्यवस्तु का पठन-पाठन कराना संभव होता है।


एक अच्छी पाठ योजना की विशेषताएँ


विशेषताएँ : -

(1) सापेक्षिक कठिनाई के अनुसार पाठ्यक्रम की क्रमबद्धता होना आवश्यक है।

(2) पाठ्यक्रम में क्रियात्मक कार्यों के लिए छात्रों को अवसर देना चाहिए।

(3) पाठ्यक्रम निर्माण में सामाजिक अध्ययन शिक्षण के उद्देश्यों को ध्यान में रखना चाहिए।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top