शिक्षण की आगमन-निगमन विधि क्या है? - What is Inductive-Deductive Method of Teaching?

शिक्षण की आगमन-निगमन विधि क्या है? - What is Inductive-Deductive Method of Teaching?

आगमन निगमन विधि शिक्षण की एक महत्त्वपूर्ण विधा है जिसके अन्तर्गत बालक के सामने शिक्षण विषय सम्बन्धित विभिन्न उदाहरण प्रस्तुत किये जाते हैं। इन उदाहरणों की सहायता से बालक द्वारा सामान्य सिद्धान्त निकलवाया जाता है। इस प्रकार 'आगमन विधि' उदाहरणों से प्रारम्भ होती है और उदाहरणों के द्वारा ही किसी सामान्य नियम का निर्धारण किया जाता है।


शिक्षण के आगमन-निगमन विधि के गुण


(i) इस विधि द्वारा बालक स्वाभाविक रूप से ज्ञान प्राप्त करते हैं।

(ii) इसमें विभिन्न उदाहरणों को बालक के समक्ष प्रस्तुत कर विषय का स्पष्ट ज्ञान कराया जाता है।

(iii) यह ज्ञान प्राप्त करने की मनोवैज्ञानिक प्रणाली है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top