शिक्षण युक्तियों का अर्थ - Meaning of Teaching Tips

शिक्षण युक्तियों का अर्थ - Meaning of Teaching Tips

शिक्षण युक्तियों शाब्दिक व अशाब्दिक रूप में प्रयुक्त होने वाली वे प्रविधियाँ हैं जिनका प्रयोग शिक्षक शिक्षण को रुचिकर, प्रभावशाली व उद्देश्यपूर्ण बनाने एवं कक्षा में छात्रों व शिक्षकों के मध्य होने वाली अंतः क्रिया को प्रभावयुक्त बनाने के लिए करता है। पुनर्बलने, उ‌द्दीपन आदि इसके उदाहरण हैं।


शिक्षण युक्तियों की विशेषताएँ


(i) शिक्षण नीतियों के आधार पर शैक्षिक उद्देश्यों की प्राप्ति अधिक सहजतापूर्वक की जा सकती है।

(ii) कार्य विश्लेषण के क्षेत्र में ये महत्त्वपूर्ण योगदान देती हैं।

(iii) शिक्षक की कार्यकुशलता में इनके द्वारा अपेक्षित वृद्धि होती है।

(vi) बुद्धि अध्यवसाय, स्पष्ट चिन्तन आदि तत्त्वों का इनके द्वारा विकास होता है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top