सामाजिक दृष्टि से सामाजिक अध्ययन का क्या महत्त्व है? || What is the importance of social studies from a social point of view?
सामाजिक दृष्टि से सामाजिक अध्ययन का महत्त्व निम्नलिखित कारणों से है-
(1) सामाजिक जीवन को उन्नत, सफल तथा समृद्ध बनाने में परम उपयोगी है।
(2) सामाजिक अध्ययन में एकरूपता तथा दृढ़ता लाने में सहायता प्रदान करता है।
(3) सामाजिक अध्ययन पूर्व द्वेषों एवं पूर्वाग्रहों को दूर करके व्यापक दृष्टिकोण के विकास में सहायता प्रदान करता है।