स्त्रोत विधि - Source Method
स्त्रोत विधि कोई नवीन विधि नहीं है बल्कि निरीक्षण विधि से मिलती-जुलती है। यह विधि भी इस धारणा पर बनी है कि सुनने या पढ़ने की अपेक्षा अच्छा एवं स्थायी ज्ञान देखने से प्राप्त होता है अर्थात् प्रत्यक्ष अनुभव से अधिक सीखा जाता है। इस विधि के अन्तर्गत ज्ञान की प्राप्ति मूल स्रोतों के माध्यम से की जाती है।