बुलेटिन बोर्ड किसे कहते हैं? - What is a bulletin board called?
बुलेटिन बोर्ड: इसको हिन्दी में विज्ञप्ति पट्ट भी कहते हैं। श्रव्य दृश्य साधन के रूप में इस पट्ट का शैक्षिक महत्त्व बहुत अधिक है। दुर्भाग्यवश हमारे देश में ऐसे कम ही विद्यालय हैं जिसमें कक्षा विज्ञप्ति पट्ट उपलब्ध हो।