पाठ्यक्रम सहगामी क्रियाएँ - Co-curricular activities?
निर्धारित पाठ्यक्रम के अतिरिक्त अन्य विषय भी बालक की विभिन्न शक्तियों का विकास करते हैं। इन विषयों के अन्तर्गत कुछ क्रियाएँ ली जाती हैं जो उपयोगिता की दृष्टि से सह-पाठ्यक्रम क्रियाएँ कहलाती हैं। ये क्रियाएँ बालक के दृष्टिकोण को स्वस्थ और विशाल बनाती हैं तथा सामाजिक व नैतिक गुणों का विकास करती हैं।