वाद-विवाद विधि के सोपान - Steps of Debate Method

वाद-विवाद विधि के सोपान - Steps of Debate Method

वाद-विवाद विधि के सोपान निम्नांकित हैं-

(1) समस्या को प्रस्तुति 

(2) समस्या तथा समाधान के स्रोतों से अवगत कराना, 

(3) विद्यार्थियों द्वारा वाद विवाद से पूर्व की जाने वाली तैयारी, 

(4) वाद-विवाद का संचालन, 

(5) वाद-विवाद के बाद के कार्य

(6) मूल्यांकन।


वाद-विवाद विधि से आप क्या समझते हैं?


वाद-विवाद विधि क्रियाशीलता के सिद्धान्त का पालन करती है। इस विधि में शिक्षक एवं विद्यार्थी दोनों ही मिल-जुलकर किसी विषय अथवा प्रश्न पर विचार-विमर्श करते हैं तथा आम सहमति द्वारा किसी निर्णय पर पहुँचने का प्रयास करते हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top