सूक्ष्म शिक्षण का अर्थ एवं परिभाषा - Meaning and definition of Microteaching

सूक्ष्म शिक्षण का अर्थ एवं परिभाषा - Meaning and definition of Microteaching

सूक्ष्म शिक्षण एक ऐसी सूक्ष्मपदीय शिक्षण परिस्थिति है जिसमें शिक्षक एक छोटा सा शिक्षण बिन्दु लगभग 5 से 10 छात्रों के समूहों को एक छोटे से 5-10 मिनट के कालांश में पढ़ाता है। अरविन्द के अनुसार, "सूक्ष्म शिक्षण वास्तविक कक्षा शिक्षण की अपेक्षाकृत एक अनुकरणीय शिक्षण है।"


सूक्ष्म शिक्षण के गुण - Merits of Microteaching


(1) सूक्ष्म शिक्षण प्रविधि का महाविद्यालय में ही प्रयोग किया जा सकता है। 

(2) इस प्रविधि के अन्तर्गत छात्रों की संख्या कम होती है तथा शिक्षण अवधि भी कम होती है। 

(3) विषय वस्तु को छोटी-छोटी इकाइयों में बाँटा जाता है जिससे शिक्षण सुगम हो जाता है।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top