नागरिकशास्त्र के अध्ययन से लाभ बताइए - Benefits of Studying Civics
नागरिकशास्त्र के अध्ययन से लाभ
(i) नागरिकशास्त्र का अध्ययन जीवन विषय की सर्वोत्तम दशाएँ हैं।
(ii) यह शास्त्र नागरिकों के विभिन्न पक्ष-सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, बौद्धिक आदि का अध्ययन करता है।
(iii) नागरिकशास्त्र मनुष्य का अध्ययन राजनीतिक समाज के सदस्य के रूप में करता है।
नागरिकशास्त्र की आवश्यकता
(1) सुयोग्य नागरिकों के निर्माण हेतु सामाजिक विषय के अन्तर्गत नागरिकशास्त्र का अध्ययन आवश्यक है।
(2) राष्ट्रीय संस्कृति, शासन व्यवस्था एवं प्रजातन्त्र के सिद्धान्तों से छात्रों को अवगत कराने हेतु नागरिकशास्त्र का शिक्षण अनिवार्य हो जाता है।
(3) भावी पीढ़ी को जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्व सँभालने में सक्षम बनाना भी नागरिकशास्त्र शिक्षण द्वारा सम्भव है।