निरीक्षण विधि का महत्व बताइए - Explain the importance of observation method
यह विधि सामाजिक अध्ययन के अन्तर्गत भूगोल शिक्षण में महत्त्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें बालक किसी वस्तु, स्थान या व्यक्ति को देखकर ही उसके बारे में ज्ञान प्राप्त करता है। यह विधि देखकर सीखना नामक सिद्धान्त पर आधारित है। सामाजिक शिक्षण की यह विधि सभी स्तरों पर काम में लायी जा सकती है।