इतिहास शिक्षण से लाभ - Benefits of Teaching History
इतिहास के अध्ययन से भूतकाल में घटित विभिन्न घटनाओं का जान होता है। इसका अध्ययन कर मानव अपने वर्तमान के संचालन और उत्तम भविष्य के निर्माण की सुदृढ़ आधारशिला रखता है, अतः मानव के सफल व्यक्तित्व निर्माण के लिए इतिहास का शिक्षण अत्यन्त ही आवश्यक है।