अमेरिका में राजनीतिक दलों के कार्य | Functions of Political Parties in America

अमेरिका में राजनीतिक दलों के कार्य | Functions of Political Parties in America in Hindi

अमेरिका में राजनीतिक दल के कार्य: राजनीतिक दलों के अभाव में प्रजातांत्रिक सरकार असम्भव है। स्वतन्त्र सरकार के लिए राजनीतिक दल अनिवार्य है। अमेरिका में भी राजनीतिक दल शासन के आधार पर बन गये हैं। वे अनेक महत्वपूर्ण काम करते हैं।

अमेरिका में राजनीतिक दलों के कार्य | Functions of Political Parties in America

( i ) एकीकरण की शक्ति

राजनीतिक दल राष्ट्रीय एकता के साधन हैं, वे पूरे, राष्ट्र को ध्यान में रखते हुए जनता के सामने अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं । इसी कार्यक्रम को पूरा अधिकार प्राप्त करने की चेष्टा करते हैं । प्रायः एक ही दल एक समय में शासन की विभिन्न शाखाओं पर नियंत्रण प्राप्त कर लेता है । सम्पूर्ण देश को एकता के सूत्र में बाँध देता है तथा एक उद्देश्य की पूर्ति के लिए उसे निर्देशित करता है। इसके अतिरिक्त संयुक्त राज्य में विभिन्न जातियों, धर्मों, संस्कृतियों एवं व्यवसायों के लोग निवास करते हैं । राजनीतिक दल उनमें एकता स्थापित करने में सीमेंट का काम करते हैं।


( ii ) शक्ति - पृथक्करण, सन्तुलन एवं अवरोध के सिद्धान्तों को व्यावहारिक रूप देना

अमेरिका में राजनीतिक दल शक्ति के पृथक्करण सिद्धान्त तथा अवरोध और संतुलन सिद्धान्त को व्यावहारिक रूप देते हैं। अमेरिका में वैधिक रूप से शासन के विभिन्न अंगों को एक - दूसरे से स्वतंत्र बनाया गया है । साथ ही वे एक - दूसरे को नियंत्रित भी करते हैं । अगर इन सिद्धान्तों को काफी दूर तक लागू किया जाय तो शासन टुकड़े-टुकड़े हो जायेंगे। लेकिन राजनीतिक दल शासन को इस आपत्ति से बचाते हैं।


शासन के अंगों पर अधिकार प्राप्त कर राजनीतिक दल उनके बीच सहयोग पैदा करते हैं । इसके अतिरिक्त शासन की सभी शाखाएं प्रायः एक समय में एक - एक राजनीतिक दल द्वारा उद्देश्यों की पूर्ति के लिए कार्य करती हैं । अतः संतुलन और अवरोध की सांविधानिक जटिलता दूर हो जाती है तथा शासन सुगम रूप से चलता हैं राजनीतिक दल ही व्यवस्थापिका और कार्यपालिका को जोड़ने की एक महत्वपूर्ण कड़ी का काम करते हैं, जैसे - राष्ट्रपति अपने दल के माध्यम से विधेयकों को प्रभावित करता है।


( iii ) विभिन्न सम्भावनाओं तथा उम्मीदवारों की संख्या को कम करना

प्रजातंत्र को जीवित रखने के लिए विभिन्न विचारों तथा विरोधों में समन्वय ने आवश्यक है । राजनीतिक दल जनता के विभिन्न तथा हितों के बीच दूरी को कम करते व हैं तथा उन्हें विस्तृत धारा के रूप में एक निश्चित स्वरूप प्रदान करते हैं , जिनमें समस्त हितों का ध्यान रखा जाता है । इस प्रकार के मतदाताओं के सामने उम्मीदवारों की संख्या को भी कम करते हैं जिससे निर्वाचकों को भावी शासकों के चुनाव सहूलियत होती हैं ।


( iv ) राजनीतिक शिक्षा और चेतना का साधन

अन्य प्रजातंत्र देशों की तरह अमेरिका में भी राजनीतिक दल जनता को राजनीतिक शिक्षा देते हैं तथा ख मतदाताओं में राजनीतिक जागरुकता पैदा करते हैं । इस कार्य को दल प्रचार द्वारा करते हैं । अमेरिका में दल देशान्तर वासियों के प्रकृतिकरण ( Naturalization of Immigrants ) का भी कार्य करते हैं । 


( v ) उत्तरदायित्व का स्थानीयकरण

राजनीतिक दलों का प्रमुख कार्य उत्तरदायित्व का स्थानीयकरण है । इसका अर्थ यह होता है कि जो दल शासन में रहता है उसे शासन - सम्बन्धी किसी कार्य के लिए उत्तरदायी ठहराया जा सकता है । कोई भ पदाधिकारी अपने दल के प्रति उत्तरदायी होता है और वह दल जनता के प्रति । चूँकि अ किसी निश्चित दल को उत्तरदायी ठहराया जा सकता है , इसलिए वह दल सम्भवतः न्यायपूर्ण व्यवहार करने का प्रयत्न करता है । विरोधी दल का कर्त्तव्य है कि वह है शासक दल की रचनात्मक आलोचना करे । 


( vi ) निर्वाचक मण्डल योजना को सफल बनाना

संयुक्त राज्य अमेरिका में राजनीतिक दल निर्वाचन मण्डल की योजना को सफल बनाते हैं । अगर दल न रहे । या अधिक दल रहे तो अधिकतर निर्वाचकों का निर्णय प्रतिनिधि सभा को ही करना पड़ता है । लेकिन सिर्फ दो दलों के कारण किसी-न-किसी दल को स्पष्ट बहुमत प्राप्त हो जाता है।


( vii ) संतुलन का साधन

राजनीतिक दल प्रजातंत्र में संतुलन ( Balance ) करते हैं । अमेरिका में द्वि - दलीय प्रथा के कारण राजनीतिक दलों का यह बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है । अगर सिर्फ एक दल रहे तो सोवियत रूस की तरह दलीय तानाशाही का भय है और यदि नागरिकों के अनेक राजनीतिक गुट हो जाय तो शासन के ध्वंस हो जाने का भय था। लेकिन अमरीकी जनता इन छोरों रास्ता अपनाती है । द्वि - दलीय प्रथा द्वारा तानाशाही तथा अराजकता से छुटकारा पाया जाता है ।


( viii ) सामाजिक एवं मानवीय कार्य

अन्त में अमेरिका के राजनीतिक दल कुछ सामाजिक तथा मानवीय कार्य करते हैं । बाजार , नृत्य , संगीत , पिकनिक आदि द्वारा वे जनता का मन बहलाते तथा उनमें राजनीतिक चेतना भरते हैं । दल के नेता शासन को मानवीय स्वरूप प्रदान करते हैं । विशेषकर स्थानीय नेता पदाधिकारियों को जनता की इच्छाओं तथा आवश्यकताओं से जानकारी कराते हैं।

इसे भी पढ़ें -


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top