Part-Time Business Ideas with Low Investment
आजकल सोशल मीडिया ये लाइन काफी चर्चा में कि " जिन्हें अपने काम पर भरोसा होता है वे लोग नौकरी करते हैं" । "और जिन्हें अपने आप पर भरोसा होता है वे बिज़नेस करते हैं" और यह दोनों बातें बिल्कुल सच हैं, क्योंकि आप जिन लोगों के लिए नौकरी करते हैं वे खुद बिज़नेस करते हैं। कोरोना महामारी के दौरान कई लोगों को अपने नौकरी से हाथ धोना पड़ा था। लेकिन उनमें से कई लोगों ने अपना खुद का व्यापार शुरू किया और जो लोग नौकरी करने के साथ साथ बिज़नेस करना चाहते थे वे भी कोरोना काल के बाद बिज़नेस करने के लिए उतर गए।
अब सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह कि कौन सा बिज़नेस किया जाय जो सबसे ज्यादा मुनाफा दे, हर बिज़नेस मैन सबसे पहले यही बात सोचता है की कौन सा बिज़नेस किया जाय जिसमें मुनाफा ज्यादा और रिस्क कम हो क्योंकि लोग कहते हैं कि बिज़नेस करना सबके बस की बात नही। किसी के पास बिज़नेस प्लान तो पहले से होता है लेकिन उसे करने की हिम्मत नहीं होती किसी के पास हिम्मत और पैसा दोनों हैं पर करना क्या है यह समझ में नहीं आता।
रुकिये: केवल बिज़नेस प्लान और पैसा होना ही जरूरी नहीं होता किसी भी बिज़नेस के पीछे कुछ महत्वपूर्ण फैक्ट्स काम करते हैं जिनके होने या ना होने से आपको व्यापार में फेल और पास होने का खतरा बना रहता है। तो किसी भी बिज़नेस का चुनाव करने से पहले इन बातों का आप ध्यान रखते हैं तो आप अपने व्यापार में बहुत आगे जा सकते हैं। और अपने आस पड़ोस के लोगों के लिए एक सक्सेफुल बिजनेसमैन का छाप छोड़ सकते हैं। तो देर किस बात की चलिए आज का टॉपिक शुरू करते हैं, लेकिन आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना पड़ेगा।
How to choose the most profitable business.
1. अपने पैशन को अपना बिज़नेस बनाइये ।
हर इंसान को किसी ना किसी चीज में इंटरेस्ट जरूर होता है जो उसे उस चीज को करने के लिए प्रेरित करता है, अगर ऐसा कोई पैशन आपके अंदर भी है तो आप उसे एक सक्सेफुल मॉडल बना सकते हैं जैसे आपको खाना बनाना अच्छा लगता हैं तो आप अपना खुद का ढाबा या फिर रेस्टोरेंट या फिर कैफ़े खोल सकते हैं या फिर आजकल लोग घर पर ही यूट्यूब चैनल के जरिये भी कुकिंग वीडियो से लाखों रुपए कमा रहे हैं।
मार्क जुकरबर्ग, बिल गेट्स, टाटा, मुकेश अंबानी जैसे हजारों नाम आपको मिल जाएंगे जिन्होंने अपने पैशन को अपना बिज़नेस में बदल दिया।क्योंकि बिना इंटरेस्ट के किसी की देखा देखी में बिज़नेस शुरू करते हैं तो वह ज्यादा दिन तक नही चलता है और आपको कुछ ही दिनों में फेल हो जाएंगे । जुनून और जज्बा ये वो दो चीजें हैं जो आपको बिज़नेस को चलाने के हमेशा मोटिवेट करती रहती हैं। क्योंकि अपने बिज़नेस को सक्सेस फूल बनाने के लिए आपको अपने बिज़नेस पर पूरा ध्यान केंद्रित करना पड़ता है चाहे यह प्रक्रिया कितनी भी लंबी क्यों न हो।
अगर आप भी अपने बिज़नेस को सफलता की राह पर ले जाना चाहते हैं तो आपको इस फील्ड में पूरी तैयारी के साथ आना होगा। तभी आप अपने दिल, दिमाक और शारिरिक क्षमता के साथ बिज़नेस बनने के सपने को पूरी तरह से खुलकर जी पाएंगे। और अपना पूरा ध्यान बिज़नेस पर लगा पाएंगे। Virgin Group के मालिक Richard Branson कहते हैं कि बात जब बिज़नेस शुरू करने की आती है, तो Passion सबसे Effective Motivator का काम करता है।
2. It is important to have a good understanding of the target market or target audience.
एक सक्सेफुल बिजनेसमैन हमेशा अपने बिज़नेस को टारगेट लोगो को ही ध्यान में रखकर आगे बढ़ता है। मान लीजिए कि आप जूते की दुकान खोलना चाहते हैं और आपके एरिया में कोई जूते ही न खरीदना पसन्द करता हो तो वहाँ पर आपके बिज़नेस के सक्सेफुल होने के चांसेस बहुत कम हो अगर यही दुकान आप किसी शहर में खोलते हैं तो आपके सक्सेफुल होने के चान्स काफी बढ़ जाते हैं। इसलिए जगह और एरिया दोनों बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए शुरू से ही हमेशा यह ध्यान रखें कि आपका बिज़नेस आईडिया लोगों के काम आए।
3. अपने प्रतिस्पर्धी को नजरअंदाज बिल्कुल भी ना करें।
दुनिया में पैदा होते ही हमे रेस के घोड़े की तरह भागना होता है क्योंकि जमाना ही कॉम्पिटिशन का हैं पढ़ाई, नौकरी, कामकाज जरा अपने आसपास नजर घुमा कर तो देखिए और सोचिये की कॉम्पिटिशन कहा पर नही है। बिज़नेस और कॉम्पिटिशन एक ही सिक्के के दो पहलू होते हैं आपकी प्रोडक्ट क्वालिटी, सर्विस, आपकी प्राइस, आपका कस्टमर सपोर्ट ये सारी चीजें दूसरों से जितनी बेहतर होगी उतना ही आपके कस्टमर बार बार आपके पास आएंगे।
एक समय था जब हम लोग इंटरनेट चलाने के लिए सायबर कैफ़े पर जाकर अपनी बारी आने का इन्तेजार करते हैं लेकिन आज jio ने पूरा का पूरा गेम ही चेंज कर दिया और आज सायबर कैफ़े वाली वो भीड़ गुजरे जमाने की याद दिलाती हैं।
4. समय के साथ अपने प्रोडक्ट में बदलाव करते रहे।
कोई भी चीज कितनी भी नई क्यों न हो समय के साथ साथ पुरानी हो ही जाती है, इसलिए अपने बिज़नेस में हमेशा नयापन लाते रहना चाहिए। जैसे कि अगर आप रोज समोसे ही बना कर बेचते हैं तो एक दिन ब्रेड पकौड़ा भी बना कर देख लीजिए यह बात हमेशा याद रखें कि लोगों को हमेशा कुछ अलग कुछ हटकर चाहिए होता है इसलिए बड़े बड़े बिज़नेस मैन अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नये नये ऑफर लाते रहते कभी दीवाली के तो कभी होली के लिए।
अगर आप भी मोबाइल चलाते हैं तो आप भी यह बिल्कुल जानते होंगें की हर मोबाइल फोन कंपनी एक दो महीने मेंअपने फोन को लॉन्च करती रहती हैं। यही बात दूसरे बिज़नेस पर भी लागू होता है। जरूरी ही नही की डिब्बे में केवल मिठाई ही पैक की जाती हो कभी आप उसमें जलेबी भी पैक करके देख सकते हैं।क्या पता बाजार के सभी लोग जलेबी को पॉलीथिन में ना देकर बन्द डिब्बे में पैक करके देने लग जाये। और यह ट्रेंड पूरे मार्केट में छा जाय इसलिए आपको हमेशा अपने प्रोडक्ट में बदलाव करते रहना चाहिए।
Part-Time Business Ideas in India in Hindi & English
Part-time business ideas with low investment in India
Online Course Instructor
Logo Designer
Jewellery Maker
Investor
House Sitter
Vacation Rentals
Vehicle Advertising
Smartphone Repair
Pet Groomer
Most successful small business ideas
YouTube Personality
Public Speaker
Landscaper
Voice Actor
Computer Repair
Tutor
Moving Service
Domain Seller
Woodworker
Social Media Influencer
Business Consultant
Athletic Trainer
Child Care Provider
Yoga Instructor
Tax Preparer
Property Manager
Affiliate Marketing
Estate Sale Service
Handyman Service
Product Licensing
Professional Organizer
Hair Stylist
Event Planner
Music Instructor
DJ
Pool Cleaner
Blogger
Dance Instructor
Home Inspector
Makeup Artist
Copywriter
Stock Photographer
Clothing Alterations
इसे भी पढ़ना न भूले Don't forget to read it
- I want to start a business but have no ideas
- How to start business without money?
- Most Profitable business in rural area in India
- Education Loan: एजुकेशन लोन क्या है? एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
- Part Time Business Ideas with Low Investment
- 90 Business Ideas for Men in 2022 with Small Budget
- 150+ Small Business Ideas with Low to high Investment
- Top Offline Business Ideas
- Most Profitable Business in Rural Area in India