Pattern Cutting: पैटर्न कटिंग क्या है?

पैटर्न कटिंग क्या है?


परिधान के विभिन्न कपड़ों को काटने के पहले नापों के अनुसार अखबार के कागज पर ब्राउन पेपर पर नमूना काट लेना पड़ता है। वस्त्र का नमूना बनाकर उसके आकार तथा शक्ल के अनुरूप कागज काटकर उसकी सहायता से कपड़े काटना ही सिलाई कला में पैटर्न कटिंग कहलाता है। 


परिधान रचना में वस्त्र की नाप के अनुसार कागज पर वस्त्र का रेखाचित्र बनाकर काटा जाता है। वस्त्र में रखे जाने वाले दबाव के लिए अधिक कपड़ा पैटर्न में नहीं दर्शाया जाता। पैटर्न की सहायता से वस्त्र काटने पर वस्त्र की बचत होती है। पोशाक के लिए आवश्यक कपड़ा लेने के पश्चात शेष कपड़े को अनावश्यक बरबाद न करके बचाया जा सकता है।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top