गृहिणियों और नौकरीपेशा वाली महिलाओं के वस्त्र चयन

गृहिणियों और नौकरीपेशा वाली महिलाओं के वस्त्र चयन || Clothing choices for housewives and working women


स्त्रियों की आलमारी का विस्तापति कि आय उसकी सामाजिक गतिविधियों और उसकी अपनी आवश्यकताओं को समझने कि योग्यता पर निर्भर है।


गृहिणी (House wife)

औसत गृहिणी को बहुधा घर के कामों के लिए किसी अन्य वस्तु कि अपेक्षा अधिक वस्त्रों की आवश्यकता पड़ती है। उसके घर के कपड़े आसानी से घुलने वाले होने चाहिए खंगालने वाले वस्त्रों के लिए मामूली अथवा बिल्कुल भी सावधानी कि आवश्यकता नहीं फिटिंग आवश्यक है। उसकी आलमारी में कई प्रकार के वेश-भूषा साड़ियां और सूट इत्यादि होने चाहिए। गृहिणी को प्रति मौसम के प्रति। मौसम के विशेष अवसर के लिए कम से एक पोषक कि आवश्यकता होती है।


नौकरी पेशा पार्टनर (Career wife)

आज कल ऐसी स्त्रियों की संख्या में वृद्धि हो रही है। जिनकी घर के बाहर अपनी एक स्थिति हैं। इसलिए उसके पास अपनी नौकरियों के लिए भी वस्त्र आवश्यक होते हैं नौकरी पेशा पार्टनर को अपनी पेशा पार्टनर के अपनी नौकरी के दौरान क्योंकि लोगों से मिलना होता है। इसलिए उसके पास गृहिणी की अपेक्षा अवश्य ही काफी विविध प्रकार के वस्त्र और अतिरिक्त वस्तुएँ भी होती है।


नौकरी पेशा के पास ऐसे होने से अपेक्षित हैं। जो आसानी से धोये जा सके और जल्दी ही सूख जाये। और जिन पर मामूली अथवा बिल्कुल भी प्रेस की आवश्यकता न पड़े। वस्त्रों की उपयुक्तताओं कि अपेक्षाएँ निम्नांकित बातों अथवा धारणाओं पर निर्भर है।


1. वस्त्रों का रेशा व्यवसाय के अनुरूप होना चाहिए।

2. सिलाई का पर्याप्त ध्यान रखना चाहिए।

3. वस्त्रों का रंग पक्का होना चाहिए।

4. किनारे अलंकृत कर के काटे जाने चाहिए।

5. सिलाई के समय डिजाइन के सिद्धान्त का अनुपालन किया जाना चाहिए।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top