विद्यालयों में सामाजिक विज्ञान के अध्ययन की क्या आवश्यकता है? || What is the need for studying social sciences in schools?
सामाजिक विज्ञान एक ऐसा विषय है जो विभिन्न विषय क्षेत्रों से अपनी सामग्री ग्रहण करता है, परन्तु वह भी उसी सामग्री को ग्रहण करता है, जो व्यक्ति को जीवन की कला सिखाने में सहायक है।
यह न केवल मानवीय संबंधों से सम्बन्धित है, बल्कि मानव को उसके वातावरण से अन्योन्याश्रितता का ज्ञान कराकर जीवन की सामग्री, ओवन द्वारा जीवन के लिए प्रदान करता है। इसके अन्तर्गत इतिहास, भूगोल, नागरिकशास्त्र, अर्थशास्त्र आदि विषय-वस्तु का अध्ययन कराया जाता है।
अतः बालक के सन्तुलित एवं सम्पूर्ण व्यक्तित्व के विकास के लिए विद्यालयों में सामाजिक विज्ञान का अध्ययन कराया जाता है।