Individualistic Instruction System: व्यक्तिनिष्ठ अनुदेशन प्रणाली क्या है?

व्यक्तिनिष्ठ अनुदेशन प्रणाली क्या है?

व्यक्तिनिष्ठ अनुदेशन प्रणाली शिक्षण की एक ऐसी प्रणाली है, जो मनोवैज्ञानिक सिद्धान्तों पर आधारित है, जिसमें शिक्षार्थी को वैयक्तिक रूप में अधिगम कराया जाता है तथा अन्तः क्रिया को विशेष महत्त्व दिया जाता है। यह उच्च शिक्षा के क्षेत्र में, उच्च मानसिक क्षमताओं एवं कौशलों के विकास हेतु अधिक उपयुक्त है।

अनुदेशन अभिकल्प से आप क्या समझते हैं?

अनुदेशन अभिकल्प दो शब्दों के मिलने से बना है' अनुदेश' 'अभिकल्प'। अनुदेशन का अर्थ है सूचनाएँ देना तथा अभिकल्प का अर्थ सिद्धान्त है। प्रत्येक शोध का अपना प्रारूप होता है। इसी प्रकार शिक्षण के क्षेत्र में जिन प्रारूपों पर कार्य किया जाता है, उन्हें अनुदेशन अभिकल्प कहा जाता है।


डेविस मैरिल के शब्दों में-" अनुदेशन प्रारूप एक प्रक्रिया है जो विशिष्ट वातावरण सम्बन्धी दशाओं को विशेष रूप से वर्णित करती या उत्पन्न करती है, जो कि सीखने वालों को इस रूप में अंतः क्रिया के लिए प्रेरित करने का कारण बनती है एवं उसके व्यवहार में एक परिवर्तन उत्पन्न होता है।"

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top