विभिन्न स्तरों के शैक्षिक उद्देश्य || Educational Objectives at different levels

विभिन्न स्तरों के शैक्षिक उद्देश्य || Educational Objectives at different levels

विभिन्न स्तरों के शैक्षिक उद्देश्य -

शिक्षण प्रतिमान के तीन स्तर क्रमशः स्मृति स्तर, बोध स्तर और चिन्तन स्तर होते हैं। हरबर्ट महोदय के अनुसार, "स्मृति स्तर के शिक्षण के प्रमुख उद्देश्य हैं- शिक्षार्थी को रटने पर बल देते हुए उसमें मानसिक पक्षों को प्रशिक्षण, सीखे हुए तथ्यों को स्मरण करना, तथ्यों का ज्ञान देना तथा स्मरण किये हुए तथ्यों को प्रत्यास्मरण एवं पुनः प्रस्तुत करने की क्षमताओं का विकास करना।"


बोध स्तर पर तथ्यों के प्रत्यास्मरण के साथ ही पाठ्य-वस्तु को आत्मसात् करने पर भी बल दिया जाता है तथा बालक के व्यक्तित्व के विकास का भी स्तर अध्ययन का ध्यान रखा जाता है।


चिन्तन स्तर के शिक्षण के तीन प्रमुख उद्देश्य हैं-

(i) शिक्षार्थियों को स्वतन्त्र एवं मौलिक चिन्तन शक्ति का विकास करना, 

(ii) समस्या समाधान, 

(iii) विद्यार्थियों में सूजनात्मक एवं आलोचनात्मक चिन्तन का विकास करना।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top