शिक्षक के प्रमुख कार्य - Main Duties of a Teacher
शिक्षक विद्यालय का एक मुख्य अंग है। अतः विद्यालय की छवि सुधारने हेतु शिक्षक के कार्य निम्नांकित होते हैं-
(1) छात्रों के बारे में पर्याप्त जानकारी रखकर उनकी व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याओं के समाधान में मदद करे।
(2) अपने छात्रों को उपयुक्त कक्षा कार्य एवं गृह कार्य देकर समय से निरीक्षण करें तथा सुझाव दें
(3) अध्यापक समय सारिणी के अनुसार अपनी कंक्षाओं में जाकर शिक्षण कार्य करे। कक्षाको टालने की प्रवृत्ति छवि को बिगाड़ती है।
(4) दैनिक कार्य की अनुभूत कठिनाइयों के समाधान हेतु वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाएँ त्या क्रियात्मक अनुसन्धान से समस्या का समाधान करें।
(5) शिक्षण हेतु उपयुक्त शिक्षण विधि एवं दृश्य-श्रव्य सामग्री का प्रयोग करें।
(6) छात्रावास अधीक्षक के रूप में छात्रों के साथ अभिभावक का व्यवहार करें। प्रेम ए सहानुभूतिपूर्वक उचित मार्गदर्शन करें।