Children's Committee: बाल समिति
बाल समिति और अन्य प्रकार की समितियों का निर्माण विद्यालयों को प्रजातांत्रिक आधार पर चलाने के लिए किया जाता है। बाल समिति छात्रों के हितों की रक्षा करती है।
इस समिति के सदस्यों का चुनाव छात्र करते हैं, जिसका उद्देश्य विद्यालय के विभिन्न अंगों में एकता तथा समन्त्रय लाना है।