इकाई परीक्षण - Unit test
यह विधि वर्तमान समय की महत्त्वपूर्ण विधि है। इस विधि में विषय वस्तु को आवश्यकतानुसार कई इकाइयों में बाँट दिया जाता है और उन इकाइयों के अनुसार ही शिक्षण अधिगम प्रक्रिया का विकास किया जाता है। इस विधि में कई दिन से लेकर कई सप्ताहों तक की योजना बनानी पड़ती है। इस विधि में' योजना विधि' एवं 'समस्या विधि' दोनों ही विधियों का समावेश है।
इकाई को शिक्षा के क्षेत्र में लाने का श्रेय हरबर्ट महोदय को है। जिस प्रकार हम एक शीर्षक अथवा खण्ड को पढ़ाने के लिए कलांश की दैनिक पाठ योजना बनाते हैं, उसी प्रकार पूरे अध्याय की एक योजना बनायी जाती है जिसके अन्तर्गत पाठ्यवस्तु में सम्बन्धित शिक्षक एवं छात्र की शिक्षाएँ, सहायक सामग्री एवं मूल्यांकन की प्रविधियों को समाहित कर एक योजनाबद्ध एवं मूल्यांकन की प्रविधियों को समाहित कर एक योजनाबद्ध एवं व्यवस्थित ढंग से लिखा जाता है। इकाई योजना कुल मिलाकर एक विषय के सम्पूर्ण पाठ्यक्रम के उद्देश्यों की पूर्ति करती है। "इकाई सम्पूर्ण पाठ्यक्रम और दैनिक पाठ के बीच की महत्त्वपूर्ण कड़ी है।" इकाई योजना बनाना एक वैज्ञानिक प्रक्रिया है, जिसका मूल प्रयोजन शिक्षण अधिगम स्थितियों को व्यवस्थित रूप से आयोजित करना है। इकाई योजना में विषय-वस्तु की दृष्टि से समग्रता होती है, यह अपने आप में एक सम्पूर्ण अनुभव पर आधारित होती है।