सामाजिक अध्ययन क्लब - Social Studies Club
सामाजिक अध्ययन क्लब: वस्तु सम्बन्धी सूचनाएँ एकत्र करने, उन्हें क्रमबद्ध करने तथा विचार-विमर्श करने की व्यवस्था बनाते हैं। सामाजिक अध्ययन सम्बन्धी आवश्यक सामग्रियों का संग्रह, संग्रहालय का निर्माण भी क्लब का एक महत्त्वपूर्ण एवं उपयोगी क्रियाकलाप है, इसमें विभिंत्र सामाजिक विज्ञानों से सम्बन्धित हॉबी को प्रोत्साहित करने का प्रयास करना भी क्लब का एक महत्त्वपूर्ण कार्य है।