सामाजिक विज्ञान में मूल्यांकन का क्या अर्थ है? || Meaning of evaluation in social science?

सामाजिक विज्ञान में मूल्यांकन का क्या अर्थ है? || What is the meaning of evaluation in social science?

मूल्यांकन का अर्थ-  शिक्षा आयोग के अनुसार- "मूल्यांकन एक क्रमिक प्रक्रिया है, जो सम्पूर्ण शिक्षा प्रणाली का एक महत्त्वपूर्ण अंग है। यह शैक्षिक उद्देश्यों से घनिष्ठ रूप से सम्बन्धित है।


यह केवल शैक्षिक उपलब्धि के मापन में ही सहायता नहीं देता वरन् उसमें सुधार भी करता है।" सामान्यतः इसका प्रयोग विद्यालय कार्यक्रम, पाठ्यक्रम, शैक्षिक सामग्री तथा बालकों को जांच के लिए किया जाता है। मूल्यांकन में मापन तथा जाँच दोनों निहित हैं।


राइटस्टोन के अनुसार- "मूल्यांकन सापेक्षिक रूप से नवीन प्राविधिक पद है जिसका प्रयोग मापन की धारणा की परम्परागत जाँचों एवं परीक्षाओं की अपेक्षा अधिक व्यापक है। मूल्यांकन में व्यक्तित्व सम्बन्धी परिवर्तन एवं शैक्षिक कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्यों पर बल दिया जाता है।


इसमें केवल पाठ्य-वस्तु की उपलब्धि ही निहित नहीं वरन् रुच्चियों, आदर्श, सीखने के ढंग, कार्य करने की आदत तथा वैयक्तिक एवं सामाजिक अनुकूलता भी निहित है।"

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top