अध्ययन-अध्यापन की प्रक्रिया में शिक्षण विधि का क्या महत्व है?
अध्ययन-अध्यापन की प्रक्रिया में विषय वस्तु के साथ साथ शिक्षण विधियों का भी बहुत महत्त्व है क्योंकि यदि शिक्षण कार्य करते समय सही विधि नहीं अपनाया जाता है तो शिक्षार्थी ठीक प्रकार से नहीं सीख सकता है।
शिक्षण विधि की विशेषताएँ
एक अच्छी शिक्षण विधि उसे ही कहा जा सकता है जो कि न केवल शिक्षार्थी के मानसिक विकास में सहायक हो, बल्कि शारीरिक, रैतिक एव संवेगात्मक विकास भी करें, ताकि शिक्षार्थी का व्यक्तित्व अच्छा बन सके।